fax, white male, 3d model-1889031.jpg

Use of Digital Marketing for Pharma professionals.

How Pharma professionls can use Digital Marketing & Earn

computer, pc, workplace-1185626.jpg

क्या आप जानते हैं की डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल फार्मेसी सेक्टर के स्टूडेंट्स और फार्मा प्रोफेशनल, जो अभी किसी भी फील्ड में कार्यरत हैं वह डिजिटल मार्केटिंग का फायदा किस तरह उठा सकते हैं? या वह फार्मा प्रोफेशनल जो अभी फार्मा सेक्टर के किसी भी डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं लेकिन वह अपनी आमदनी से संतुष्ट नहीं है से कैसे अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं? 

फार्मा इंडस्ट्री में कभी-कभी फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करने पर और आज 10 घंटे मेहनत करने पर भी सैलरी इतनी अच्छी नहीं हो पाती जिससे आज की महंगाई के समय में व्यक्ति संतुष्ट हो सकेl इसके अलावा यह देखने में आया है कि जो लोग प्राइवेट सेक्टर में कॉलेज आदि में काम कर रहे हैं उन्हें भी करंट सिनेरियो के हिसाब से काफी कम पेमेंट मिल पाता है ऐसी सिचुएशन में व्यक्ति परेशान रहता है और एक्स्ट्रा इनकम जनरेट करने की कोशिश लगातार घूमता रहता है l लेकिन जब आप किसी भी सर्विस या जॉब में होते हैं या आप किसी बिजनेस को रन कर रहे होते हैं तो आपके पास इतना ज्यादा समय नहीं होता कि बचे हुए समय में आप कोई दूसरा जॉब या बिजनेस कर पाएl 

 डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा साधन है जिससे आप अपने बचे हुए समय का सदुपयोग करते हुए किसी भी जगह से किसी भी गांव कस्बा शहर में रहते हुए एक्स्ट्रा इनकम जनरेट कर सकते हैंl आपको केवल एक अच्छे मोबाइल फोन और एक अच्छे लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है जिससे आप डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके अपने लिए पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं और साथ ही इनकम सोर्सेस अपने लिए बना सकते हैं तो आइए आगे हम उन तरीकों के बारे में जानेंगे जिन तरीकों का इस्तेमाल कर कर डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा आप लोग अपनी इनकम जनरेट कर सकते हैं l

यहां आपके लिए सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ फार्मा फील्ड के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी सेक्टर के लिए आप किसी भी सेक्टर में सर्विस करते हैं किसी भी सेक्टर में बिजनेस करते हो या आप दोनों ही नहीं कर रहे हो और आपके पास अपनी किसी भी तरह की कोई skill हो सकती है जैसे आप बहुत अच्छा खाना बनाना जानते हो या हो सकता है आप बहुत अच्छा आर्ट एंड क्राफ्ट का काम जानते हैं या बहुत अच्छा  म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बचाना जानते हो या फिर आपने किसी भी तरह का कोई एडिशनल नॉलेज है कोई भी इस तरह का ज्ञान है जिसे आप दूसरों से शेयर कर सकते हैं और जो दूसरों के लिए वैल्युएबल हो सकता है या फायदेमंद हो सकता है तो आप डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके अपनी ही फील्ड में एक्स्ट्रा इनकम सोर्सेस जनरेट करने में सक्षम हो पाएंगे –

Online professional courses

 यदि आप डिजिटल मार्केटिंग को अच्छी तरह से सीख लेते हैं और सोशल मीडिया, यूट्यूब इत्यादि प्लेटफार्म पर आपकी सही प्रेजेंस डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू ला पाते हैं तो आप एक बहुत बड़े फार्मास्यूटिकल क्राउड को अपनी और आकर्षित करने में सक्षम हो जाएंगे और तब आप एसुस सिचुएशन में जहां भी काम कर रहे हैं उस जगह पर जो भी आपने सीखा है या आपको पहले से आता है उसके प्रॉपर तरीके से ऑनलाइन कोर्सेज बनाकर सेल कर सकते हैं जिनकी आजकल प्रोफेशनल और स्टूडेंट के बीच बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई हैl

YouTube videos

 यदि आप अपने सेक्टर्स में कोई विशेष जानकारी रखते हैं तो उस पर यूट्यूब वीडियोस जिसमें अच्छा क्वालिटी कंटेंट प्रजेंट हो उसे बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैंl

 डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज मैं आपको यह सिखाया जाता है कि किस तरह आप अपने यूट्यूब चैनल के के माध्यम से अपने नॉलेज की जानकारी दूसरों तक पहुंचा सकते हैं अगर आप का कंटेंट अच्छा होता है उस सिचुएशन में आपके व्यूवर्स और सब्सक्राइबर बढ़ते जाते हैं और सब्सक्राइब को बढ़ाने की जानकारी भी डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स पूरी तरह से आपको देता है इससे आप एक सक्सेसफुल यूट्यूब पर बन सकते हैं जब आपको एक बड़ा क्राउड फॉलो करने लगता है तब आप उस क्राउड के आगे अपना कोई भी अच्छा प्रोडक्ट चाहे वह कोई कोर्स हो या फिर कोई फिजिकल प्रोडक्ट हो उसे भी सेल कर सकते हैंl

SEO and SMO 

जब आप डिजिटल मार्केटिंग में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन को अच्छी तरह से सीख जाते हैं तब आप अपनी या किसी और की भी वेबसाइट हो या यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज या इंस्टाग्राम पेज इत्यादि को लोकप्रिय बनाने में सफल होते हैं यदि आप यह सीख लेंगे तब आप किसी भी फार्मा कंपनी का SEO या SMO का काम अपने हाथ में ले सकते हैं और उनकी वेबसाइट यूट्यूब चैनल इत्यादि पर ट्रैफिक जनरेट करने का काम भी कर सकते हैं यह वर्क भी आपको आज के समय में बहुत अच्छा इनकम सोर्स दे सकता हैl

Product marketing

यदि आप का अपना कोई प्रोडक्ट आप मार्केट करना चाहते हैं या फिर आप फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करते हैं या फिर फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में काम करते हैं तब भी आप डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू अपने काम को आसानी से कर सकते हैं और प्रोडक्ट को लोगों के बीच में लोकप्रिय बना सकते हैं जिससे आपकी करंट सर्विस में भी फायदा मिलेगा और साथ ही आप एक्स्ट्रा सोर्स ऑफ इनकम भी जनरेट कर लेंगेl

Become a Coach

इसका अर्थ यह है कि आप अपने टेक्निकल फील्ड में भी कोच बन सकते हैं या आप अपने फील्ड के अलावा किसी और जगह काम करना पसंद करते हैं तो आप लाइफ कोच, करियर काउंसलर, एकेडमिक कोच, मोटिवेशनल कोच, हेल्थ या योगा कोच इत्यादि काम भी डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू अच्छी तरह से कर सकते हैं जो आपको एक्स्ट्रा इनकम दे सकेगा l

Income for  lecturers

यदि आप स्कूल टीचिंग या कॉलेज टीचिंग के सेक्टर में कार्यरत हैं तो आप अपने सब्जेक्ट के हर टॉपिक के डिटेल और बढ़िया नोट बनाकर अपनी एक वेबसाइट पर डाल सकते हैं जो कि आपके फील्ड के स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी होगा और स्टूडेंट का सारा ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर आएगा l यह वेबसाइट बनाने की जानकारी भी डिजिटल का मार्केटिंग के कोर्स में दी जाती है l

इसके साथ ही यदि आप स्कूल टीचिंग में हैं तब भी डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए भी आजकल के बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए पेरेंट्स भी यह चाहते हैं कि उन्हें कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स मिले जो स्कूल के अलावा भी उन्हें नॉलेज दे सके और उनके करिकुलम को उन्हें अच्छी तरह से समझा सके, उदाहरण के लिए – Byju, cumaths इत्यादि l यदि आपके अंदर ऐसी क्षमता है कि आप मैथ या फिर कोडिंग या फिर किसी भी तरह के दूसरे कठिन विषयों को आसान और इंटरेस्टिंग तरीके से बच्चों को समझा सकते हैं तो आप इस तरह का पोर्टल भी डिजिटल मार्केटिंग की मदद से बना सकते हैं या डायरेक्टली ऑनलाइन क्लासेज भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको इसका एडवरटाइजिंग सोशल मीडिया पर करना आवश्यक होगा ताकि आपका काम देश के किसी भी कोने में बैठे हुए स्टूडेंट्स तक पहुंच सके l

Industry professionals

यदि आप फार्मा इंडस्ट्री या किसी भी और इंडस्ट्री में काम करते हैं वहां का आपको मैन्युफैक्चरिंग या क्वालिटी एश्योरेंस क्वालिटी कंट्रोल आदि विभागों का नॉलेज है तो आप उस नॉलेज को उन स्टूडेंट तक पहुंचा सकते हैं जो कि अभी जॉब सर्च कर रहे हैं या इंडस्ट्री में आना चाहते हैं इससे जब वह इंडस्ट्री में पहुंचेंगे तो अब उनका नॉलेज upskill हो जाएगा और वह अच्छी प्रोग्रेस अपने करियर में कर पाएंगे l

Job vacancy- consultant

यदि आप लगातार फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री या किसी भी और इंडस्ट्री के विभिन्न डिपार्टमेंट के साथ काम कर रहे हैं बहुत साल से उन डिपार्टमेंट के साथ जुड़े हुए हैं तो उस में आने वाली नई नई वैकेंसी को आप स्टूडेंट तक पहुंचा सकते हैं ताकि जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें हेल्प मिलेगी और आप भी एडिशनल इनकम सोर्सेस जनरेट कर पाएंगे l

Freelancing for medical writer & coader

यदि आप मेडिकल राइटिंग, फार्माकोविजिलेंस या मेडिकल कोडिंग के फील्ड में काम जानते हैं तो आप एक्स्ट्रा समय में फ्रीलांसर की तरह काम करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं आप फ्रीलांसर के थ्रू मेडिकल राइटिंग और मेडिकल कोडिंग के प्रोजेक्ट विदेशी कंपनियों से ले सकते हैं और उन्हें कंप्लीट कर कर उन्हें दे सकते हैं धीरे-धीरे आप अपनी एक टीम भी डिवेलप कर सकते हैं जो आपको मेडिकल राइटिंग इत्यादि के बड़े प्रोजेक्ट्स को समय पर कंप्लीट करने में मदद करेगी और आप रुपए की जगह डॉलर्स में भी आमदनी कर पाएंगे l

Website development

जब आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे होते हैं तब उसमें एक बहुत इंपॉर्टेंट स्टेप आपको लेना होता है जो है वेबसाइट क्रिएट करना जब आप अपनी खुद की कोई वेबसाइट एक बार ठीक ढंग से डेवलप कर लेते हैं तो आपको यह काम बहुत आसान लगने लगता है l

फार्मा प्रोफेशनल या अन्य किसी भी फील्ड के लोग वेबसाइट डेवलपमेंट का काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं l आजकल स्किल डेवलपमेंट के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि इनके जरिए आसानी से वर्ल्ड वाइड कांटेक्ट हो सकता है और कोई भी व्यक्ति अपनी  skill दूसरे को सिखा सकता है इस वजह से डिजिटल वर्ल्ड में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वेबसाइट की आवश्यकता होती है l यदि आपको कोई डिटेल वेबसाइट बनवाना है तो लोग प्रोफेशनल वेबसाइट डेवलपर के पास जाते हैं यदि आपने यह काम अच्छी तरह सीख लिया है तो आप अपनी पर्टिकुलर फील्ड की कंपनी अथवा लोगों की वेबसाइट डिवेलप करने का काम कर सकते हैं उदाहरण के लिए यदि कोई फार्मेसी फील्ड का व्यक्ति यूट्यूब पर है और वह करियर कंसलटेंट का काम भी शुरू करना चाहता है तो आप उसे एक अच्छी वेबसाइट बनाकर दे सकते हैं l 

धीरे धीरे आप चाहे तो किसी एक पर्टिकुलर फील्ड की ही वेबसाइट डिवेलप करने में महारत हासिल कर सकते हैं और साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका ठीक से प्रचार प्रसार कर के एक बड़े वेबसाइट डेवलपर के रूप में खुद को स्थापित कर सकते हैं l

Logo design

मेरे फार्मेसी फील्ड के साथियों को मैं यह बताना चाहती हूं की आजकल कुछ कंपनी ऐसी भी है जो सिर्फ मेडिसिन या फार्मा रिलेटेड कंपनीज प्रोडक्ट या अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए सिर्फ लोगो डिजाइन का काम करती है क्योंकि उन्हें एक पर्टिकुलर फील्ड की लोगो की आवश्यकता का अच्छे से पता होता है यदि आप कैनवा, काइन मास्टर, फिल्मोड़ा इत्यादि ऐप पर महारत हासिल कर लेते हैं तो निकट भविष्य में आप एक अच्छे लोगो डिजाइनर के रूप में काम कर सकते हैं l आप चाहे तो सभी फील्ड्स के लोगो डिजाइन कर सकते हैं या किसी एक निश्चय ही लोगो डिजाइन करें ताकि उस फील्ड के एक्सपर्ट के रूप में आप की पहचान बन सके l

Art work design

यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग करते हुए ग्राफिक डिजाइन के कई सारे ऐप्स पर अच्छा काम करना आ जाता है तो आप भविष्य में फार्मास्यूटिकल या अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को पैक किए जाने वाले पैकिंग मैटेरियल का आर्ट वर्क डिजाइन आराम से कर सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग के इस दौर मैं अपने प्रोडक्ट को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए हर कंपनी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट का आउटर कवर अंदर का कवर लेबल इत्यादि ऐसा होना चाहिए जो लोगों को अच्छा लगे और उनका ध्यान आकर्षित कर सकें , तो इस तरह डिजिटल मार्केटिंग आप के लिए डिजिटल जॉब का एक और माध्यम देती है यह माध्यम आपके लिए एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स बन सकता है l

Cosmetology

जो लोग फार्मेसी के प्रोफेशन से संबंध रखते हैं उनके लिए फार्मास्यूटिकल और न्यूट्रास्यूटिकल्स के अलावा एक बहुत अच्छा क्षेत्र भी है जिसका नाम है कॉस्मेटोलॉजी! आज के समय में हर्बल कॉस्मेटिक्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसी वजह से लगातार कॉस्मेटिक कंपनी की संख्या भी बढ़ती जा रही है नए स्टार्टअप कंपनी स्कोर अपने हर्बल प्रोडक्ट जिसमें फूड सप्लीमेंट्स के अलावा बहुत सारे शैंपू, फेस क्रीम, मसाज क्रीम, हेयर ऑयल, उबटन, फेस पैक, फेस वॉश, नाइट क्रीम, डे क्रीम, एंटी एजिंग क्रीम, एंटी रिंकल क्रीम और कई तरह के फेशियल किट इत्यादि कॉस्मेटिक को बेचने के लिए अच्छी मार्केटिंग की आवश्यकता होती है l जहां उन्हें फील्ड मार्केटिंग करने के लिए एक बड़ी टीम की आवश्यकता होती है वही डिजिटल मार्केटिंग को अपनाने पर उनका काम बहुत आसानी से कम कीमत में और कम मेन पावर में हो जाता है जो लोग फार्मास्यूटिकल का नॉलेज रखते हैं वह बड़े आसानी से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के कंटेंट्स को समझते हैं और उन्हें बहुत प्रभावी ढंग से मार्केट भी कर सकते हैं – वह भी डिजिटल मार्केटिंग को अपनाकर l आप अपनी स्वयं की हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी डिवेलप कर सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग के सहारे खुद ही उसका प्रचार प्रसार भी करने में सक्षम हो जाते हैं या फिर आप किसी और कॉस्मेटिक कंपनी के डिजिटल मार्केटिंग का काम ले सकते हैं और उनकी सेल को बढ़ाने में उनकी मदद कर सकते हैं l

Join to learn courses

Learn course according to your need.